किसानों की आवाज बुलंद करने 28 फरवरी को मेरठ आएंगे केजरीवाल


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए 28 फरवरी को मेरठ आएंगे। वह यहां तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के समर्थन में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।
 
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। केजरीवाल के मेरठ आगमन की घोषणा होने के साथ ही आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को मेरठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महापंचायत को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव