साहिब श्री गुरुतेग बहादुर जी महाराज का 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव भव्यतापूर्वक किया गया आयोजित
लखनऊ। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के तत्वावधान में आज 7 फरवरी 2021 को शाम 6:00 बजे से रविंद्रालय चारबाग लखनऊ में पंजाबी रंगमंच पटियाला द्वारा तैयार नाटिका धर्म हेत साकार किया अर्थात धर्म की रक्षा के लिए जिन्होंने आत्म बलिदान दिया का विमोचन मंचन भव्यता पूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पंजाबी अकेडमी के सदस्य जसविंदर सिंह एवं निदेशक के पी द्विवेदी द्वारा पधारे सम्मानित अतिथियों और पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार में अपना योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया, जिसमें विशेष रूप से सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा और सरदार हरपाल सिंह जग्गी जो पूर्व में उपाध्यक्ष रहे हैं। उनके साथ साथ के पी द्विवेदी डायरेक्टर पंजाबी अकेडमी नरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व डायरेक्टर पंजाबी अकेडमी सुदर्शन सिंह बेदी सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग परविंदर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सरबजीत सिंह नामित पार्षद नरेंद्र सिंह मोंगा संपादक पत्रकार, देवेंद्र सिंह बग्गा लेखक और सुखप्रीत कौर राष्ट्रीय सचिव सेवा संकल्प अन्य लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
पटियाला से आए रंगमंच के कलाकारों ने गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहीदी गाथा को रविंद्रालय के इस स्टेज पर भव्यता के साथ प्रस्तुत किया। सभी कलाकार मुगलकालीन ड्रेसों में थे और अपने रोल को बखूबी निभाया और दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शक भी श्री गुरुतेग बहादुर जी महाराज के शहीदी घटना को नाट्य रूप में देखकर रोमांचित थे और सभी को श्री गुरूतेग बहादुर जी महाराज के प्रति श्रद्धा दिखी। 9:00 बजे स्टेज शो समाप्त हुआ तो दर्शकों ने जो बोले सो निहाल सति श्री अकाल के जयकारों से रविंद्रालय हॉल को गुंजायमान कर दिया। सभी लोगों ने हाथ उठाकर कलाकारों का धन्यवाद किया और उनकी हौसला अफजाई की।
नाटक के समाप्ति पर दर्शकों के लिए भोजन का प्रबंध था। सब ने प्यार के साथ लंगर छका और कार्यक्रम समाप्त हुआ कार्यक्रम के आयोजक उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य सरदार जसविंदर सिंह सह आयोजक सतपाल सिंह मीत एवं हरविंदर पाल सिंह नीटा ने आए हुए सभी दर्शकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पोपली लाइव 1313 यूट्यूब के चैनल द्वारा फेसबुक पर सजीव प्रसारण किया गया। सरदार मनमोहन सिंह पॉपली और उनकी टीम ने इसका सजीव प्रसारण किया और यूट्यूब पर इसको दर्शकों के लिए उपलब्ध करवाया।