सर्विलांस सेल पुलिस द्वारा 45 गुमशुदा मोबाईल बरामद कर उनके मालिको को किया गया सुपुर्द


लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ डी0के0 ठाकुर महोदय के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये हुए मोबाइल बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय के कार्यालय के मोबाइल रिकवरी सेल से एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सर्विलांस सेल कार्यालय में दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाईल गुमशुदगी के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिन्हें सर्विलांस पर लगवाकर बरामद की जाने हेतु महोदय द्वारा निर्देश प्राप्त हुए थे।

पुलिस आयुक्त डी0के0 ठाकुर महोदय के कुशल निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के अभियान के क्रम में सर्विलांस सेल दक्षिणी टीम द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 45 अदद मोबाइल फोन (कीमत लगभग 9 लाख 10 हजार रू0) क्रमशः लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव व अन्य प्रांत पं0 बंगाल, बिहार, दिल्ली, आदि क्षेत्र से बरामद कर उनके मालिको को सुपुर्द किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव