संजय सिंह की गिरफ्तारी पर रोक, बोले- होगी न्याय की जीत


लखनऊ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज मुकदमे में जारी गैर जमानती वारंट के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस संबंध में यूपी सरकार को नोटिस भी जारी किया है। संजय सिंह ने इसे सत्य की जीत बताया है। कहा है कि योगी सरकार द्वारा लादे जा रहे राजनीतिक मुकदमों से वह डरने वाले नहीं हैं।
 
योगी सरकार प्रताड़ित करने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज करा सकती है, मगर जनता की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने न्यायालय में मजबूती से पक्ष रखने के लिए अपने अधिवक्ता वी तंखा का आभार जताया। कहा, मुझे भरोसा है न्याय की जीत होगी। इससे पहले उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की सूचना के साथ सत्यमेव जयते लिखते हुए एक ट्वीट भी किया।
 
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा- "सत्यमेव जयते: मा.सर्वोच्च न्यायालय ने मेरी गिरफ़्तारी पर रोक लगाते हुए यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है, मुझे भरोसा है न्याय की जीत होगी, आदरणीय @VTankha जी का विशेष आभार की उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह मा. न्यायालय के समक्ष मेरा पक्ष रखा।"

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें