धर्म के साथ धैर्य जरूरी है



अनन्यता शब्द का अर्थ है अपने आराध्य देव के सिवा किसी और से किंचित अपेक्षा ना रखना आपने उपास्य देव के चरणों में पूर्ण निष्ठ और पूर्ण समर्पण ही वास्तव में अनन्यता है। 

समय कैसा भी हो, सुख- दुःख, सम्पत्ति, विपत्ति जो भी हो हमें धैर्य रखना चाहिए धर्म के साथ धैर्य जरूरी है प्रभु पर भरोसा ही भजन है अनन्यता का अर्थ है अन्य की ओर ना ताकना। 

भगवान कृष्ण कहते हैं कि जो मेरे प्रति अनन्य भाव से शरणागत हो चुके हैं मै उनका योगक्षेम वहन करता हूँ अर्थात जो प्राप्त नहीं है वो दे देता हूँ और जो प्राप्त है उसकी रक्षा करता हूँ अनन्यता का मतलब संसार में अन्य किसी की अथवा अन्य देवों की उपेक्षा करना नहीं अपितु उनसे अपेक्षा ना रखना है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें