बच्चों ने जीता दिल , बड़ो ने किया धमाल



लखनऊ। हनुमान सेतु के पास झूलेलाल पार्क में चल रहे इण्डिया महोत्सव मेले में मिथिला मंच लखनऊ के द्वारा सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन जितेन्द्र झा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने प्रतिभाग किया। 



कार्यक्रम का शुभारम्भ मिथिला मंच लखनऊ के सूत्रधार पी के झा एवं मिथिला व मैथिलि के लिए सदैव समर्पित तोषकर झा ने दीप जलाकर किया। तत्पश्चात राजीव रंजन झा,ज्योति मिश्रा एवं निशा झा द्वारा भगवती गीत की प्रस्तुत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी।  



कार्यक्रम के शुरूआती दौर में ही नन्हे मुन्ने बच्चे आदित्री झा (तृषा) एवं श्रेयषी झा ने गुरु वन्दना पर,पलक मिश्रा ,एहन सुन्दर मिथिला धाम गाने पर,श्रेया झा ,यशराज झा,नूपुर झा और माही ने बॉलीवुड गाने पर नृत्य पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं सलोनी झा ने मैथिलि गानों पर कथक नृत्य कर धमाल मचा दिया। 



गायन में नन्हे उस्ताद निश्छल झा ने खूब वाह - वाही लूटी वहीँ उनके पिता राजीव रंजन झा ने भी समां बाँधा। उस समय दर्शकों की भीड़ लग गई जब 27 हजार से अधिक गाने गा चुकी इंदु झा ने मंच को संभाला। अपने गायन से ज्योति मिश्रा,पूनम झा और राकेश लक्खा ने दर्शकों को रोके रखा तो वहीँ राकेश लक्खा के पुत्र सानू की गायकी को सुनकर दर्शकों ने कहा यह भावी कुमार सानू है। 



कार्यक्रम को सफल बनाने में मिमल महिला मंच के सभी सदस्यों ने सहयोग किया खासकर इस कार्यक्रम की तैयारी में सुनैना सिंह झा,अम्बिका झा और सुनीता ठाकुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात एक कर दिया। मंच का सञ्चालन सुजीत गोपाल झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलाकार के साथ ही थाना प्रभारी हसनगंज अमरनाथ वर्मा,एल आई यू इंस्पेक्टर मनोज वर्मा ,मिथिला मंच लखनऊ के सदस्य व एल आई यू इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा , दिलीप मिश्रा एवं मेला के आयोजक विक्रान्त सिंह को मंच द्वारा दोपट्टा एवं पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। 



उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिला मंच लखनऊ के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई खासकर सत्यजीत मिश्र,गणेश सिंह चौहान,निमेष ठाकुर,अजय कुमार,सुनील ठाकुर,दिवाकर ठाकुर,मनोहर कुमार मनु,हेतु नाथ मिश्र,अमर कृष्ण मिश्र,नवींद्र झा,धीरेन्द्र मिश्र आदि का विशेष योगदान रहा।    

 

   

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें