दहेज हत्या के वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस
आयुक्त महोदय के आदेश पर पुलिस उप आयुक्त नगर प0 व अपर पुलिस उप आयुक्त
नगर पश्चिमी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला महोदय व प्रभारी
निरीक्षक तालकटोरा संजय राय के नेतृत्व में थाना तालकटोरा पुलिस टीम
द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/2021 धारा
498ए/ 304B IPC व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित नामजद व वांछित अभियुक्तगण शादाब उर्फ शानू पुत्र वसीम उर्फ मुन्ना खाँ उम्र करीब 24 वर्ष है, मो0 वसीम
उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 चांद खान उम्र 54 वर्ष है, आफताब खान पुत्र मो0
वसीम उर्फ मुन्ना खां उम्र करीब 22 वर्ष है एवं साजदा उर्फ साईदा पत्नी मो0 वसीम
उर्फ मुन्ना उर्फ मुन्ने उम्र 45 वर्ष है, निवासीगण- 356/255/277 अशरफनगर
आलमनगर थाना तालकटोरा लखनऊ।
जूही उर्फ साकिरा पत्नी इजहार खान उम्र 25
वर्ष है एवं इजहार खान पुत्र निसार खान निवासी- ग्राम सहदुल्लानगर
थाना बन्थरा जनपद लखनऊ हाल पता-356/255/277 अशरफनगर आलमनगर थाना तालकटोरा
लखनऊ उम्र 26 वर्ष है को कमला कान्वेन्ट स्कूल आलमनगर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया एवं साथ ही इन पर विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।