मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुयी सम्पन्न


लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी हरदोई अविनाश कुमार, जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त कृष्ण त्रिपाठी सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी व सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
 
मण्डलायुक्त ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि बेसिक शिक्षा के विद्यालय गये हैं। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर सभी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जायें इसके लिये स्कूलवार ब्लाकवार एक रिपोर्ट तैयार की जायें। विद्यालयों में लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के घरों में शिक्षकों द्वारा विजिट कर छात्रों के अभिभावकों से सम्पर्क कर डाटा एकत्र किया जायें, जिससे यह ज्ञात हो सके कि छात्र लगातार क्यों अनुपस्थित हो रहा है कारण ज्ञात हो जाने के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायें।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जनपदों में ऐसे लाभार्थी जिनका डाटा वेरीफिकेशन नहीं हुआ या किसी त्रुटिवश उनको लाभ नहीं मिल रहा है, इसके लियें ग्राम पंचायतों में कैम्प लगवाकर शत-प्रतिशत पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिलवाये। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्र्तगत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि जनहित के कार्यों को जनपदों में एक मिशन के रूप में लेकर कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करायें।
 
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में निर्देश दिये कि जनपदों में जिलाधिकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता की साप्ताहिक समीक्षा करें, जनपदों में उपलब्ध एम्बूलेंस की जांच कराये कि उसमें स्थापित सभी चिकित्सा उपकरण क्रिया शील है या नही दवाओं की उपलब्धता निर्धारित मानक के अनुरूप है या नही। इसके साथ ही उन्होंने गोवंश संरक्षण पंचायत भवनों का निर्माण, हैण्डपम्पों की रीबोर/मरम्मत, आवास योजना, अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन इत्यादि की समीक्षा की।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें