मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उर्वशी रौतेला और रणदीप हुड्डा ने की शिष्टाचार भेंट


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी से 5-कालिदास मार्ग में अभिनेता रणदीप हुड्डा एवं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उत्तर प्रदेश में अपनी शूटिंग शुरू करने से पूर्व शिष्टाचार भेंट की। यूपी अब फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिये फिल्म निर्देशकों की पसंद बनता जा रहा है। शनिवार को वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के कलाकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड कलाकारों और निर्देशकों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच, वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान, सीरीज के कलाकार रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला और निर्देशक नीरज पाठक मौजूद रहे।


बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने शनिवार को फैंस को लिए एक पोस्ट शेयर की, जहां वह फैंस को बता रही हैं कि वह अपनी ड्यूटी पर आ गई हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वह अपनी अगली वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ शूटिंग शुरू करने वाली है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कट्टे बहुत देख लिए, अब सरकारी बंदूक की गर्मी देखिएगा। आज से ड्यूटी शुरू। जियो स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया, नीरज पाठक द्वारा निर्देशित। मेरे को-स्टार रणदीप हुड्डा, जोकि फिल्म को चुनने में माहिर हैं।''

नीरज पाठक द्वारा निर्देशित यह शो उत्तर प्रदेश में सेट है। अभिनेता का पुलिस अवतार उसे राज्य में आपराधिक गतिविधियों से निपटने वाले प्रसिद्ध पुलिस के जीवन की एक नाटकीय रिटेलिंग में एक्शन में देखेगा। उर्वशी रौतेला के अलावा रणदीप हुड्डा ने भी सोशल मीडिया पर अपने नए लुक को लेकर एक पोस्ट किया। साथ ही कैप्शन में लिखा- 'नया साल, नई शुरुआत।' 'इंस्पेक्टर अविनाश' वेब सीरीज सुपर कॉप अविनाश मिश्रा पर आधारित है जिसे नीरज पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में रणदीप और उर्वशी के अलावा महेश मांजरेकर, रजनीश दुग्गल, अध्ययन सुमन, अमित सियाल, प्रियंका बोस और अभिमन्यु सिंह भी हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव