सहकारिता आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम है - डी पी पाठक



सहकार भारती महानगर लखनऊ पूर्व भाग का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर ए ब्लॉक इंदिरा नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी.पी .पाठक सेवानिवृत्त उपनिबंधक सहकारिता विभाग, विशिष्ट अतिथि सीता राम कश्यप अध्यक्ष ललित कला एकेडमी व सुखराज बंधु उपायुक्त ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ सहकार भारती के संस्थापक स्व. लक्ष्मण राव इनामदार के चित्र माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डी पी पाठक ने कहा कि सहकारिता आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम है यह विकेंद्रित अर्थव्यवस्था का सच्चा स्वरूप भी है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक प्राचीन  राष्ट्र है और यहां सहकारिता की प्राचीन परंपरा है । सहकारिता समाज की आर्थिक स्वावलंबन का सर्वोत्तम  मार्ग है। सहकारिता में सामाजिक दायित्व बोध होना जरूरी है । सहकारिता के कार्य में आर्थिक अनुशासन का पालन करना आवश्यक है । साथ ही उन्होंने सहकार भारती द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुखराज बंधु ने समूह का निर्माण कैसे हो और इससे लोगों को लाभ कैसे हो इस विस्तार से चर्चा किया व सदस्यों व समूहों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह ने सहकार भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक चर्चा करते  हुए कहा कि वैश्वीकरण के दौर मैं सहकारिता से स्वावलंबी अर्थव्यवस्था निर्माण करना, उन्नत तकनीक से सहकारी संस्थाओं को आर्थिक स्पर्धा के लिए सक्षम बनाना, सहकारी संस्थाओं में आपसी संपर्क सहयोग तथा समन्वय की वृद्धि करना, सहकारिता को स्वायत्त एवं दोष मुक्त रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

 कार्यक्रम को ललित कला एकेडमी के अध्यक्ष सीता राम कश्यप सहकार भारती के विभाग संयोजक वीरेंद्र मिश्रा प्रदेश मंत्री नीलम प्रजापति ने संबोधित किया धन्यवाद ज्ञापन पूर्व भाग्य अध्यक्ष केशव झा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से  क्षेत्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण पात्रा प्रदेश कार्यालय प्रमुख अजय  महानगर महामंत्री पीयूष मिश्रा उपाध्यक्ष महानगर कृष्ण कुमार ओझा, वेद प्रकाश वेद प्रकाश मिश्रा, देवेश यादव मंत्री गणेश शर्मा, अभिनव शुक्ला ,संजय चौहान,  रामगोपाल मिश्रा , शिवांजलि पांडे,शशि जोशी, सुधा मिश्रा, सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महानगर संगठन प्रमुख विवेक राय वाह पूर्व भाग् महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने किया ।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें