लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जियामऊ और चिनहट में तोड़ा गया अवैध निर्माण
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के अवैध
निर्माणों के विरूद्ध “जीरो टॉलरेन्स” की नीति के अंतर्गत आज प्राधिकरण ने
जियामऊ में बड़ी कार्यवाही की। जियामऊ, मानस नगर क्षेत्र में मुशीर बिल्डर
द्वारा लगभग 5000 वर्गफुट भूमि पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण किया जा
रहा था। स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध निर्माण किये जाने पर प्राधिकरण के
विहित न्यायालय में वाद संख्या 107/2019 योजित था। बिल्डर द्वारा साक्ष्य
प्रस्तुत न किये जाने पर विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास द्वारा 20 जुलाई, 2020 को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश दिये गये थे।
उपरोक्त आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए आज प्रवर्तन जोन-6 के
अधिशासी अभियंता कंवलजीत सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता एन0एस0 शाक्य
तथा अवर अभियंता एन0एन0 चौबे, भरत पाण्डेय तथा सुशील वर्मा द्वारा पुलिस बल
की सहायता से अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया। साथ ही किये गये
अतिक्रमण को भी हटाया गया। आज मौके पर विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास भी
उपस्थित थी।
प्रवर्तन जोन-5 के अंतर्गत थाना–चिनहट, लखनऊ क्षेत्र में भैरों सिंह, अशोक यादव, अजय कुमार यादव पुत्र संतराम,
खसरा संख्या-128, एस0ए0-129, धावा देवा रोड, चिनहट, लखनऊ पर किये गये। अवैध
फ्लैटों के निर्माण को अधिशासी अभियंता, प्रवर्तन जोन-5 के0के0 बंसला
के नेतृत्व में प्राधिकरण पुलिस बल व क्षेत्रीय पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।