पूर्व विधायक सतीश अजमानी तथा पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सौंपी गयी नई जिम्मेदारी

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुमोदनोपरान्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक सतीश अजमानी तथा मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पद पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 
 
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता उबैद नासिर ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सतीश अजमानी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका वह पूरी तत्परता के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का आभार व्यक्त किया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव