बसपा के आधे दर्जन से ज्यादा प्रमुख नेता सपा में हुए शामिल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में आज जनपद फिरोजाबाद के आधे दर्जन से अधिक प्रमुख नेता बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए सन्2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प जताया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में राकेश बाबू एडवोकेट पूर्व विधायक टूण्डला, प्रमोद कुमार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फिरोजाबाद है। इनके अतिरिक्त टूण्डला के ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुजीत बाल्मीकि, पूर्व सांसद रघुनाथ वर्मा के दोहते अश्विनी वर्मा, भीकनपुर के रवीन्द्र लोधी एडवोकेट एवं राधेश्याम कश्यप तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टूण्डला वीरेन्द्र ओझा भी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
अखिलेश यादव ने इन साथियों के समाजवादी पार्टी में आने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि सन्2022 के चुनाव में इनके सहयोग से समाजवादी पार्टी को ताकत मिलेगी। सदस्यता ग्रहण के मौके पर बसपा के पूर्व विधानसभाध्यक्ष टूण्डला शांति स्वरूप ओझा, रैपुरा के लायक सिंह लोधी तथा ओमकार सिंह जाटव, प्रबन्धक आईटीआई भी मौजूद रहे।