कोई सरोकार नहीं रह गया है भाजपा का जन कल्याण से- मुकेश सिंह चौहान

लखनऊ। पेट्रोल एवं डीजल सहित रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि के विरोध में आज लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में महानगर कार्यालय पार्क रोड से विधानसभा तक मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेसजनों द्वारा विरोध मार्च में इक्का, तांगा लिये हुए पार्क रोड से जुलूस की शक्ल में निकलते ही मेन रोड पर भारी पुलिस बल द्वारा बैरीकेडिंग लगाकर जबर्दस्ती रोका गया जिसमें कांग्रेसजनों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प एवं धक्का-मुक्की भी हुई।
 
इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गये और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘बहुत हुई मंहगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार’ के खोखले नारे और वादे पर सत्ता में आते ही भाजपा ने अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट के बावजूद व कोरोना महामारी से आर्थिक संकट से जूझ रही जनता पर पेट्रोल और डीजल पर दो गुने से अधिक टैक्स लगाकर डबल इंजन की भाजपा सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।
 
  
जिस तरह भाजपा सरकार जनविरोधी निर्णय ले रही है उससे यह साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी का जन कल्याण से कोई सरोकार नहीं रह गया है। ऐसी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। चौहान ने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य की डबल इंजन सरकार तत्काल कम से कम 50 प्रतिशत पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स में कटौती करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके। उन्होने यह भी मांग की है कि जिस प्रकार रसोई गैस के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि की गयी है उसे भी सरकार वापस लेते हुए सब्सिडी बहाल करे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें