प्राधिकरण द्वारा मड़ियाव क्षेत्र में हटाया गया अतिक्रमण और अलीगंज में अवैध निर्माण को किया गया सील

लखनऊ। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित होने लगा है। तत्क्रम में आज निम्नलिखित कार्यवाही की गई है।


सीतापुर रोड में भिटौली क्रासिंग के आगे मड़ियाव क्षेत्र में ऋतु सुहास के दिशा-निर्देशन में लगभग 5000 वर्ग मीटर पर किये गये अतिक्रमण को अजय पवार अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में हटाया गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 100 करोड़ रूपया है। मो0 ताफिक पुत्र स्व0 रफीक, डायरेक्टर-टी0एस0 निर्माण प्रा०लि0 द्वारा खसरा संख्या139/5क, मिनजुमला, शेखपुर अलीगंल पर स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध किये जा रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध आज कार्यवाही की गई।


उक्त अवैध निर्माण किये जाने पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के अंतर्गत वाद संख्या-505/2019 योजित किया गया था। जिसके क्रम में विहित प्राधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में उक्त अवैध निर्माण को तत्समय ही सील कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया था। परन्तु स्थल पर निर्माणकर्ता द्वारा परिसर की सील तोड़कर निर्माण कार्य किये जाने पर निर्माणकर्ता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए विहित प्राधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में अधिशासी अभियन्ता (प्रवर्तन, जोन-5) के0 के0 बंसला के नेतृत्व में संबंधित सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता के साथ प्राधिकरण पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से पुनः सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें