लफ्फाजी का बजट है, सच्चाई का नहीं- संजय सिंह


लखनऊ। योगी सरकार का जो 5.50 लाख करोड़ का बजट आया है वह लफ्फाजी का बजट है, सच्चाई का नहीं। सरकार का जो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है उसको देखकर साफ तौर पर यह समझा जा सकता है। इस सरकार ने चार साल में जनता के लिए कोई काम नहीं किया, बल्कि कोरोना के टाइम में 800 का ऑक्सीमीटर 5000 में खरीदा गया और 1600 का थर्मोमीटर 13 हजार रुपयों में खरीदा गया।
 
इसके बाद भी अगर यह सरकार बजट में कोरोना के समय में अनुकरणीय काम करने कि बात करती है तो इसे लफ्फाजी ही कहा जाएगा। इस बजट में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने, रोजगार देने, बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार की कोई दृष्टि दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। इस तरह से यह बजट पूरी तरह से निराशा का बजट है और लफ्फाजी का बजट है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें