उत्तराखण्ड में हुई भारी जान-माल की तबाही से निपटने में राज्य सरकार तत्काल सहायता करे सुनिश्चित- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड के चमोली जिले में एवलांच अर्थात हिमस्खलन के बाद निचले कई इलाकों में हुई भारी जान-माल की तबाही की खबर अति-दुःखद केन्द्र इस आपदा से निपटने में राज्य सरकार की हर प्रकार की सहायता तत्काल सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग।