नगर विकास मंत्री द्वारा स्टेट बैंक इन्क्लेव का किया गया लोकार्पण
लखनऊ। ‘‘भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारीगण अत्यंत समर्पित भाव से जनता की सेवा करते रहे हैं उनके कल्याण हेतु बैंक द्वारा जो भी कदम उठाए जाएं वह स्वागत योग्य हैं। बैंककर्मियों के स्थानांतरण के कारण आवास की समस्या बनी रहती है जिसके समाधान की दिशा में कर्मचारी संगठन के मुखिया के.के.सिंह ने एस.बी.आई. इन्क्लेव का निर्माण कराकर अत्यंत सार्थक कार्य किया है। इस योगदान के लिए सिंह बधाई के पात्र है।’’
उक्त उद्गार, उ.प्र. आवास विकास परिषद के सहयोग से स्टेट बैंककर्मियों के लिए निर्मित फ्लैट एस.बी.आई. इन्क्लेव योजना के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित समारोह में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने व्यक्त किये। बैंक के मंडल विकास अधिकारी सी.बी.के. सिंह ने बैंक कर्मचारियों को 32 टू बी.एच.के. एवं 32 थ्री बी.एच.के. फ्लैट्स के आबंटन पत्र प्रदान कर कहा-‘‘के.के. सिंह स्टेट बैंककर्मियों के हितों के लिये सदैव पूर्णतया समर्पित होकर कार्य करते है।’’
प्रारम्भ में कामरेड के.के.सिंह, महामंत्री एस.बी.आई. स्टाफ एसोसिएशन ने नगर विकास मंत्री तथा सभी अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा बताया कि इसके बाद शीघ्र ही 88 फ्लैटस बनवाए जाने की योजना है। सिंह ने नगर विकास मंत्री द्वारा प्रदान किये गए सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एस.बी.आई.एस.ए. के अध्यक्ष-अखिलेश मोहन, उपमहामंत्री-राजेश शुक्ला, हरीराम मौर्या, मुकेश मेहरोत्रा, अमिताभ मिश्रा, जय आनन्द सिंहा, ब्रजेश तिवारी, विकाश रावत, राजेश तिवारी, आशुतोष वर्मा, शिवकुमार सिंह, सतीश शुक्ला, राकेश कुमार, राधेश्याम सिंह तथा अनिल तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मंडल के अनेक जनपदों - कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, अयोध्या आदि से आये सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। अंत में योगेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष, एस.बी.आई.एस.ए. ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।