भाजपा के जुल्मों का जवाब देने के लिए तैयार है दलित समाज - महेश बाल्मीकि



लख़नऊ। दलितों शोषितों पीड़ितों, वंचितों, दबे-कुचलों के साथ-साथ नौजवानों, किसानों के हक-हकूक के खातिर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह भाजपा की इस जुल्मी सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं। उनकी कथनी और करनी में अंतर न होने से दलितों और वंचितों की आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ती निष्ठा ही पंचायत चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में अनु.जाति/जन जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक महेश बाल्मीकि ने ये बातें कहीं।

इस मौके पर उन्होंने हरदोई के रमेश चन्द्र वर्मा को अनु.जाति/जन जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पद का दायित्व भी सौंपा।

पूर्व विधायक महेश बाल्मीकि ने कहा कि  आगामी 28 फरवरी को मेरठ में होने वाली अरविंद केजरीवाल की किसान महापंचायत रैली भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

प्रकोष्ठ की प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रीति भारती ने सभी साथियों को विधिवत पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और उनसे पद के अनुरूप पार्टी हित में दायित्व का निर्वाहन के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव