मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मिशन रोजगार’ का प्रभावी क्रियान्वयन जारी रखने के दिए निर्देश

 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में ‘मिशन शक्ति’ अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 08 मार्च को ‘मिशन शक्ति’ अभियान पर केन्द्रित एक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार के विशेष अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘मिशन रोजगार’ क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बड़ी संख्या में नौजवान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने ‘मिशन रोजगार’ के प्रभावी क्रियान्वयन को आगे भी इसी प्रकार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मिशन रोजगार’ के तहत रोजगार की उपलब्धता के सम्बन्ध में निरन्तर अनुश्रवण किया जाए। सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत लोगों की सूची की समीक्षा की जाए। जिन लोगों को रोजगार प्राप्त हो गया है, ऐसे लाभार्थियों का नाम सूची से हटाकर नए आवेदकों का पंजीकरण किया जाए। इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उत्तराखण्ड की आपदा के प्रभावितों को हर सम्भव मदद व राहत प्रदान की जाए। इस त्रासदी में घायल लोगों के उपचार की व्यवस्था कराने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की जाए। सुरक्षित पाए गए लोगों की कुशलक्षेम ली जाए। प्रभावित परिवारों से सम्पर्क बनाकर उन्हें हर सम्भव सहायता दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद मथुरा में आयोजित होने वाले संत समागम के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस आयोजन में पधारने वाले धर्माचार्यों, संतों एवं श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव