भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी

 
भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या लगातार गिरावट की ओर है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज 1.51 लाख (1,51,460) पर आ गई। यह संख्या आज की तिथि तक दर्ज कुल मौतों (1,54,823) के कम है। इसके साथ ही भारत में कुल सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों का सिर्फ 1.40 प्रतिशत हैं।
 
भारत में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में भी गिरावट का रुख जारी है। पिछले 24 घंटे में 12,408 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर 7,828 मामले दर्ज हो रहे हैं और वह विश्व भर में सबसे कम मामले दर्ज करने वाले देशों में शामिल हो गया है। रूस, जर्मनी, इटली, ब्राज़ील, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में यह संख्या कहीं ज्यादा है।
 
पिछले 24 घंटों में 11,184 सत्रों में 5,09,893 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके लिए अब तक 95,801 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। अब तक कुल 1.04 करोड़ (1,04,96,308) लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 15,853 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर भेजे जा चुके हैं। रिकवरी दर 97.16 प्रतिशत हो गई है। स्‍वस्‍थ हुए लोगों की संख्‍या और नए मामलों की संख्‍या के बीच अंतर बढ़ने से स्‍वस्‍थ हुए लोगों और सक्रिय मामलों का अंतर 1,03,44,848 हो गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव