एम0एस0पी0 के अन्तर्गत गेहूं खरीद का कार्य सुचारु ढंग से किया जाए संचालित- मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने 01 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ हो रहे गेहूं खरीद की सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि एम0एस0पी0 के अन्तर्गत गेहूं क्रय का कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए।
 
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में क्रय केन्द्रों में कोई दिक्कत न हो। गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गेहूं क्रय के दौरान कोविड-19 से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित किये जाएं। सभी क्रय केन्द्रों पर पल्स आक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता रहे।
 
उन्होंने कहा कि बिचैलियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये तथा उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा 03 दिन के अन्दर किसानों का भुगतान हो जाये। कहीं से भी घटतौली की शिकायत नहीं आनी चाहिये। सभी क्रय केन्द्रों में पर्याप्त धनराशि, बोरों आदि की उपलब्धता हमेशा सुनिश्चित रहे। उन्होंने गेहूं क्रय केन्द्रों के लिए तैनात किये गये नोडल अधिकारियों से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने क्रय किये गये गेहूं के भण्डारण की भी समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने को कहा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव