नकली गुटका मसाला तैयार करने वाले 02 नफर अभियुक्तां को किया गिरफ्तार

कानपुर देहात
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के कुशल दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक मूसानगर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर नकली अपमिश्रित एवं मिलावटी गुटखा तैयार कर जमा किया जा रहा है और यही से सारा स्टोक माल बेचने हेतु भेजा जाता है।
 
पूर्व से ही मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया नसैल स्वीट हाउस के पास, गौसगंज, मौके से दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पहले ने अपना नाम महेश ओमर, पुत्र स्व0 महेश्वरी प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष नि0 नसैल स्वीट हाउस के पास, गौसगंज, थाना मूसानगर, प्रभात ओमर पुत्र महेश ओमर उम्र 23 वर्ष नि0 नसैल स्वीट हाउस के पास, गौसगंज, थाना मूसानगर पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह माल तैयार करने का हमारा गोदाम मेरे भाई रमेश पुत्र स्व0 महेश्वरी प्रसाद ओमर और उनकी पत्नी उषा जो बर्रा 3 मे रहते है का है, जिसमे हमारा व कई लोगो का साझा है किन्तु अपना यह सारा कारोबार यही से चलाते है।
 
मेरे भाई रमेश ओमर के ऊपर पहले एक इसी मामले मे मुकदमा लिखा गया है जिसमें आप लोगों द्वारा काफी गुटखा व फैक्ट्री पकड़ी गयी थी, जिसके बाद वह ईधर-उधर बचते बचाते भाग रहे है और अब उनकी गैर मौजूदगी मे इस कारोबार को उनकी पत्नी उषा उम्र करीब 35 वर्ष है, संचालन कर रही है जो आती है और काम काज संभालकर चली जाती है। इन दोनो पति-पत्नी को दोनो ने अपने कारोबार का पार्टनर होना बताया है और बोले साहब मकान मालिक उर्मिला देवी पत्नी स्व0 रामकिशुन गुप्ता उम्र करीब 58 वर्ष जो इसी मकान मे रहती है और उनके दो पुत्र सचिन गुप्ता उम्र करीब 30 वर्ष व नीरज गुप्ता उम्र करीब 40 वर्ष पुत्रगण स्व0 रामकिशुन गुप्ता जो दिल्ली मे रहते है और कारोबार मे बराबर के शरीक है।
 
मकान मालिक को तलाशा गया तो मौके से भाग गयी है तथा घटनास्थल भी मकान मालिक का होना बताया। प्रभात ओमर उपरोक्त ने कच्चा माल उपलब्ध कराना व तैयार शुदा माल को सप्लाई करना बताया। पकडे गये अभियुक्तगणो से इस फैक्ट्री को चलाने का लाइसेन्स तलब किया तो दिखाने से कासिर रहे घटना स्थल से 16 बोरी तम्बाकू बजन करीब 650 किलो 1 टीन तम्बाकू केमिकल ,1 बोरी कनक ब्ड सुगन्धित तम्बाकू तैयार माल, 70 चक्के चन्द्रमोहन ब्राण्ड रैपर ,120 चक्के अटल ब्राण्ड रैपर, 190 चक्के गब्बर ब्राण्ड रैपर, 40 चक्के चन्दा मामा ब्राण्ड रैपर, 20 चक्का सुभम गोल्ड ब्राण्ड रैपर, 50 चक्के कनक ब्राण्ड रैपर, 30 चक्के साई ब्राण्ड रैपर, 1 बोरी ब्ड सुगन्धित तम्बाकू पैकिंग पन्नी, 1 बोरी साई रैपर ब्राण्ड, 3 बोरी गब्बर ब्राण्ड रैपर, 1 बोरी शुभम गोल्ड ब्राण्ड रैपर, 1 बोरी चन्द्रमोहन ब्राण्ड रैपर, 7 बोरी पैकिंग वाली सफेद पन्नी, बरामद किया गया बरामद माल जिसकी कीमत लगभग 50,00,000/रुपये (पचास लाख रुपये) है। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2021 धारा 420/467/468/471 भादंवि में पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्याया0 भेजा जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव