पांच वर्षों में खुलेंगे 10000 नये किसान उत्पादक संगठन

लखनऊ। केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने के मद्देनजर 10 हजार नए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को शुरु करने का फैसला लिया है। इससे जहां किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलेगा वहीं उनकी भाग दौड़ भी कम होगी।

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डा.अभिलक्ष्य लेखी ने इसी सिलसिले में आज लखनऊ में मलिहाबाद इलाके में दौरा कर किसानों से मुलाकात की। लेखी ने मैंगो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े किसानों से विशेष मुलाकात के तहत एफपीओ की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। लेखी ने विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी एजंसियों के बीच तालमेल पर विशेष रुप से जोर दिया और कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों को आसान शर्तो पर सेवायें उपलब्ध करायी जाये।

लेखी ने बाद में एनसीडीसी, नाफेड, एसएफएसी और नाबार्ड सहित विभिन्न कार्यान्वन समितियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और एफपीओ के गठन के प्रगति की समीक्षा की। लेखी ने कहा कि एफपीओ को और कारगर बनाने के लिए सरकार ने कंपनी कानून में आवश्यक संसोधन भी किये हैं। लेखी ने बताया कि अगले पांच वर्षों में पूरे देश में 10 हजार किसान उत्पादक संगठन गठित किए जाएंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें