कांग्रेस द्वारा चलायी जा रही 'नदी अधिकार यात्रा' का 18वां दिन हुआ पूर्ण

प्रयागराज। उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलायी जा रही नदी अधिकार यात्रा जो कि बसवार प्रयागराज से शुरू हुई थी आज नदी अधिकार यात्रा का आज 18 वां दिन है। नदी अधिकार यात्रा 396 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर चुकी है।
 
इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद निषाद समाज ने नदी अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत किया। आज नदी अधिकार पदयात्रा में छत्तीसगढ़ के विधायक कुँवर सिंह निषाद भी पहुंचे। उन्होने कहा कि बसवार जैसी घटना और कहीं न हो इसलिए संघर्ष जरूरी है। बसवार के पीड़ित परिवार भी यात्रा में चल रहे हैं। वंदना निषाद ने कहा हकि योगी पुलिस का पैर पकड़कर नाव तोड़ने से रोका था, पर हमारी आवाज नहीं सुनी। सरकार की मंशा और नीति निषाद समाज के खिलाफ है।
 
  
देवेन्द्र निषाद ने कहा कि निषाद समाज के खिलाफ नीतिगत उत्पीड़न योगी सरकार कर रही है। ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अतिपिछड़ा समाज के साथ धोखेबाजी किया है। उल्लेखनीय है कि बसवार, प्रयागराज से शुरू हुई नदी अधिकार यात्रा बलिया के माझी घाट तक जाएगी। यात्रा के दौरान निषाद बाहुल्य गांवों में सघन सम्पर्क हो रहा है और जगह जगह बैठकें हो रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें