लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा एवं उनकी पत्नी ने कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया

लखनऊ। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष एवं उनकी धर्म पत्नी अमरजीत कौर बग्गा जिनकी उम्र करीब 75 वर्ष है, ने अजन्ता हास्पिटल, आलमबाग, लखनऊ में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया।

उन्होंने कोवैक्सीन की डोज लेकर विश्वसनीयता के संकट को दूर करने की कोशिश की, साथ ही आत्मनिर्भर भारत का नारा बुलंद किया है और लोगों से बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील भी की। देशभर में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज का आगाज हो रहा है। कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन युद्ध के अगले चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग या फिर अलग अलग बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।

सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी इसके इंतजाम किए गए है। यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं वे सभी साथ में मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें