देश भर में 23 करोड़ से अधिक किए गए कोविड परीक्षण
देश भर में कोविड के परीक्षणों की संख्या आज 23 करोड़ को पार कर गई है। अब तक 23,03,13,163 परिक्षण किए जा चुके हैं।
देश में समग्र राष्ट्रीय पॉजिटिव दर 5.00 प्रतिशत से कम बनी हुई है। यह आज 4.98 प्रतिशत है। भारत में, प्रति दस लाख की आबादी पर प्रतिदिन 140 कोविड जांच की गई और दैनिक पॉजिटिव दर आज के अनुसार 3.37 प्रतिशत है। दूसरी ओर, भारत तेजी से 4 करोड़ के करीब टीकाकरण करने के नजदीक पहुंच रहा है। सुबह 7 बजे तक 6,15,267 सत्रों के माध्यम से 3,71,43,255 कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है।
अब तक 75,68,844 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 46,32,940 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 77,16,084 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहला और 19,09,528 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 1,28,58,680 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 24,57,179 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 61वें दिन 20 लाख (20,78,719) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई (17 मार्च 2021)। इनमें 28,412 सत्रों के जरिये 17,38,750 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 3,39,969 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।