श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के दरमियान 2500 करोड़ रु0 किये गए एकत्र


श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के दरमियान आए 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा। 4 फरवरी तक की रिपोर्ट के अनुसार ट्रस्ट ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति। निधि समर्पण अभियान के दरमियान 10 करोड़ परिवारों से किया गया संपर्क। मुस्लिम समाज ने भी निधि समर्पण अभियान के दरमियान बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। विदेशी राम भक्तों से की गई अपील अभी रखें धैर्य।

09 लाख कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लिया निधि समर्पण। अरुणाचल प्रदेश से 450 करोड़ मणिपुर से दो करोड़ मिजोरम से 21 लाख नागालैंड से 28 लाख,मेघालय से 85 लाख तथा दक्षिण के राज्यों में से तमिलनाडु से 85 करोड़ व केरल से 13 करोड निधि का हुआ समर्पण।रामलला के परिसर में न्यू की खुदाई का काम 60% तक हो चुका है पूर्ण।अप्रैल माह से शुरू होगा रामलला के मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद की भराई का काम।  

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें