भाजपा राज में महंगाई चरम पर, जनता बेहाल- प्रिंस सोनी (आप)
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली मिलती है, जबकि वहीं पड़ोसी राज्य दिल्ली में देश की सबसे सस्ती बिजली सुलभ है।
उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि यूपी की जनता को भी दिल्ली की तरह सस्ती दरों पर बिजली मुहैया कराए। भाजपा की जहां जहां सरकार है वहां वहां आम जनता पर किसी न किसी तरीके से महंगाई थोपी जा रही है। लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के पीछे सरकार की पूंजी पतियों से साठगांठ है, भाजपाराज में महंगाई चरम पर है, जनता का हाल बेहाल है, हर चीज के दाम बढ़े हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए वह यूपी में दिल्ली का विकास मॉडल लाना चाहते हैं। केजरीवाल सरकार दिल्ली में हर जरूरतमंद को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है।
प्रदेश के लोगों को भी मुफ्त बिजली-पानी सहित अच्छे अस्पताल और स्कूल चाहिए। भाजपा धर्म-जाति-मजहब की राजनीति छोड़कर जनहित के मुद्दों पर काम करे। प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि नए कृषि कानूनों का मुद्दा देश का किसान अच्छी तरह से समझ चुका है। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने वाले कृषि सेक्टर को पूंजी पतियों के हाथ नीलाम करने की इस साजिश को वह किसी भी दशा में साकार नहीं होने देगा। किसान पिछले 100 दिनों से आंदोलन कर रहा है, 200 से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है और केंद्र सरकार किसानों को अपमानित करने का काम कर रही है।