महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में एवं शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर "मिशन शक्ति" के तहत लडकियों व महिलाओं की सुरक्षा के संबध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हजरतगंज पुलिस के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह थाना एवं गौतमपल्ली कमिश्नरेट पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गौतमपल्ली थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0-19/21 धारा 354 आईपीसी बनाम अज्ञात टैंपो चालक में मुक़दमा पंजीकृत होने के तत्पश्चात ही गौतमपल्ली पुलिस द्वारा मो0 अकरम पुत्र मो0 असलम निवासी मकान नं0 264 हाताराम दास सदर थाना कैन्ट लखनऊ, उम्र करीब 38 वर्ष  है को गिरफ्तार करने में गौतमपल्‍ली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त मो0 अकरम टैम्पो चालक है, जो 5 वर्षो से टैंम्पो चला रहा है और एक शातिर किस्म का अपराधी है। जो महिलाओं को अकेला पाकर उनके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास कर घटना कारित करता है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी की  जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव