'जन समाज सेवा संस्था' द्वारा दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्रियों का किया गया वितरण

लखनऊ। दिनांक 25/3/2021 को होली त्योहार के शुभ अवसर पर जन समाज सेवा संस्था द्वारा दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। जन समाज सेवा संस्था के सदस्यों ने एकता का संदेश देते हुए डा0 सर्वर अली का सम्मान किया और कहा कि होली प्यार, स्नेह, और खुशी का त्योहार है, इसलिए हम सबको एक साथ मिलकर मनाना चाहिए।


संस्था ने अपने उद्देश्यनुसार आदर्श कुष्ठ आश्रम एल0डी0ए0 कानपुर रोड लखनऊ में लगभग 200 गरीबो, बेसहारो, जरूरतमंदों को होली पर मिष्ठान, पापड़, गुजिया, पुलाव, साबुन, तेल, शैम्पू, निरमा, डिटरजेंट पाउडर, एवं गुलाल, आदि का वितरण किया। जिससे सभी लोग त्योहार को खुशी से अपने परिवार के साथ मना सकें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने संकल्प लिया कि हम सब एकता के सूत्र में बंधकर समाज के सभी त्योहारों को मिलकर मनाएँगे और साथ ही साथ सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कालरा, कवलजीत कौर, गुरदीप सिंह राजा, मनरीत सिंह, अनेक सिंह, जसबीर सिह, कवलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हरमिंदर सिंह, किशन सिंह, जसवंत सिह, सुनील अग्रवाल बलवंत सिंह इत्यादि का सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें