गरीब बच्चे भी आधुनिक सरकारी स्कूलों में प्राप्त कर सकेंगे बेहतर शिक्षा- डॉ दिनेश शर्मा

 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माननीय उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के कर-कमलों द्वारा 23 मार्च 2021 को  प्राथमिक विद्यालय, आर्य नगर, लखनऊ के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रजुल्लित एवं प्रार्थना गाकर की गयी|
 
उसके बाद स्कूल के छात्रों एवं छात्राओ द्वारा उप मुख्यमंत्री के लिए स्वागत गीत गा कर साथ में डांस किया गया| बेस्ट फ्रेंड फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव माहेश्वरी ने बताया कि उप-मुख्यमंत्री ने उनको इस स्कूल को प्राइवेट स्कूल के स्तर पर तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। गौरव माहेश्वरी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री की विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत नया टॉयलेट, इंटरलॉकिंग और बाउंड्री निर्माण करवाया तथा अन्य कार्य जिसमे टाइल्स, प्लास्टर रिपेयरिंग, पेंट, डिजाइनिंग, वॉटर कूलर, झूले, डिज़ाइनर गमले और अन्य काम समाज के लोगो के योगदान से सम्पन्न कराया गया
 
गौरव माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने मा. उपमुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के चलते इस स्कूल को प्राइवेट स्कूल के स्तर पर तैयार किया है। पूर्व से ही भाजपा की प्रदेश सरकार स्कूलों के स्तर को सुधारने का काम कर रही है और आने वाले समय मे इससे भी बेहतर स्कूल तैयार करने का काम करेंगे। गौरव माहेश्वरी ने बताया कि आने वाले समय मे वह शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम करते हुए और अन्य स्कूल्स में कायाकल्प हेतु रणनीति बनाते हुए काम करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि वह सरकारी स्कूल्स को प्रदेश सरकार की मदद से आधुनिक रूप दे पाए।
 
आज इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि वह स्कूल के छात्रों के चहरे पर खुशी देख कर अत्यंत गौरवान्तित महसूस कर रहे है। यह सरकारी स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल से सुविधाओ में कम नही है। गरीब का बच्चा भी अब प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे आधुनिक स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्राप्त करेगा। मा. उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र से पूर्व से लगातार जुड़े हुए है और बच्चो के लिए स्कूल्स में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर देने का काम उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
 
आज योगी के नेतृत्व वाली सरकार में छात्रों के लिए एक से एक बढकर बदलाव हो रहे है। आज इस स्कूल उद्घाटन के समापन पर स्कूल के बच्चों ने उपमुख्यमंत्री से कहा कि जैसा स्कूल वह सपने में देखते है वैसा स्कूल आज उनको मा. उपमुख्यमंत्री की तरफ से उन्हें उपहार में मिला है। जिसके लिए बच्चो की टीम ने माइक पर आकर उनको धन्यवाद दिया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें