उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में विकास प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ


आगरा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा द्वारा आज सर्किट हाउस आगरा में प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागां द्वारा लगायी गयी विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया एवं उनके द्वारा सभी स्टालों का अवलोकन किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। जिसके अन्तर्गत उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना के कुल-08 लाभार्थियों, जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 05 लाभार्थियों एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 05 लाभार्थियों को आर्थिक धनराशि दिये जाने का प्रमाण-पत्र वितरित किया।

इसी प्रकार दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत 05 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल वितरित किया गया एवं पति के मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के 05 लाभार्थियों को पेंशन धनराशि दिये जाने का प्रमाण-पत्र एवं स्वनिधि योजना के अन्तर्गत कुल 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति का प्रमाण-पत्र व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बृद्धावस्था पेंशन एवं राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के कुल 10 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 06 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव