गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में होला महल्ला गुरमति समागम के रुप में श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा


लखनऊ। आगामी 29 मार्च 2021, दिन सोमवार को दशमेश पिता साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज द्वारा आरम्भ की गयी परम्परानुसार खालसे की चढ़दी कला एवं न्यारेपन का प्रतीक होला महल्ला गुरमति समागम के रुप में श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिण्डोला, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

इस अवसर पर प्रातः 06:00 बजे श्री सुखमनी साहिब के पाठ से दीवान आरम्भ होगा, जो दोपहर 01:30 बजे तक चलेगा जिसमें रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह अपनी मधुरवाणी में शबद कीर्तन गायन कर आई साध संगत को निहाल करेंगे ज्ञानी सुखदेव सिंह जी गुरमत विचारों द्वारा सरबंस दानी साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज द्वारा आनन्दपुर साहिब में होला महल्ला मनाने की विधि एवं  सांसारिक रंगों से दूर रहकर गुरबाणी के रंगों में रंग प्रभु भक्ति में लीन रहने पर व्याख्यान करेंगे गुरमत संगीत अकैडमी के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन करेंगे।

दीवान की समाप्ति के उपरान्त लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने आई साध संगतों को होला महल्ला की बधाई देंगे। गुरू का लंगर वितरित किया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें