मुख्य सचिव ने नोएडा स्थित जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

नोएडा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर यहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इसके साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी एकत्र की। 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाओं में सुधार लाकर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी शनिवार सुबह करीब 10ः30 बजे जिला अस्पताल सेक्टर-30 पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी, टीकाकरण सेंटर और पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां मिलने पर तत्काल प्रभाव से इनमें सुधार के निर्देश दिए।


उन्होंने अस्पताल में टूटी फॉल्स सीलिंग और टपकती छत की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल के बोर्ड रूम में सभी संबंधित डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ एक घंटे तक बैठक की। इस दौरान उन्होंने विस्तार से सभी कमियों को तुंरत ठीक करके मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी गण और प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिल हुए।

मुख्य सचिव ने चिकित्सालय के निदेशक डॉक्टर डीके गुप्ता को बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के साथ ही बढ़ोतरी के भी निर्देश दिए। अधिकारियों संग बैठक के दौरान अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। अस्पताल के निदेशक द्वारा अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ व डॉक्टर्स की कमी की ओर मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित किया गया, जिस पर उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कोरोना काल में मरीजों की आरटी पीसीआर जांच और कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज संबंधित जानकारी प्रस्तुत की गई।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें