साइबर अपराधों के निस्तारण में लायी जाय तेजी- अवनीश कुमार अवस्थी
आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न उच्चस्तरीय बैठक में उक्त निर्देश दिये गये तथा प्रदेश के साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किये जाने वाले प्रयासों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर सचिव, गृह भगवान स्वरूप के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, राम कुमार, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम तथा गृह एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अवस्थी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि साइबर थानों के भ्रमण के दौरान वहाॅ कि कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की जाय तथा आने वाली व्यावहारिक समस्याओं के तीव्र निस्तारण हेतु प्रयास किये जायें। बैठक में जानकारी दी गयी कि शासन द्वारा नवगठित परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों में अब तक कुल पंजीकृत 331 मुकदमों में 83 का निस्तारण किया जा चुका है, जिसमें 277 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें कई अपराधी दूसरे प्रदेशों के भी शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह भी निर्देश दिये कि साइबर थानों में तैनात प्रभारी अधिकारियों के सी0यू0जी0 नम्बर का सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि आम जनमानस को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से पीड़ित लोग सम्बन्धित साइबर थानों में अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकेगे।