हमारे खिलाड़ियों ने सदा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंक का नाम किया है ऊॅचा- मुख्य महाप्रबन्धक
लखनऊ।
मो0 शाहिद अन्तर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम, गोमती नगर में भारतीय स्टेट बैंक
के मुख्य महाप्रबन्धक एवं अध्यक्ष, मण्डल कल्याण समिति अजय कुमार
खन्ना ने स्टेट बैंक अन्तर्मण्डलीय हाकी टूर्नामेन्ट का उद्घाटन करते हुये
कहा - ‘‘हमारे खिलाड़ियों ने सदैव राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर
बैंक का नाम ऊॅचा किया है, हम आशा करते है कि सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल
भावना का प्रदर्शन करेंगे।"
दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वन्दना के सुरों के बीच भव्य उद्घाटन समारोह
में बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक अजय कुमार खन्ना ने प्रतियोगिता का
उद्घाटन कर भाग ले रही बैंक के 10 मण्डलों की टीमों को शुभकामनायें दीं।
उन्होंने कहा कि टीम स्पिरिट न केवल खेल के मैदान में बल्कि बैंकिंग कार्य
में भी अत्यन्त आवश्यक एवं उपयोगी है। प्रदेश के खेल निदेशक आर0 पी0 सिंह ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक
में पूर्व में अनेक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के हाकी खिलाड़ी दिये हैं और
विश्वास है कि यह परम्परा भविष्य में भी बरकरार रहेगी। अजय कुमार
खन्ना एवं के0के0 सिंह ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त
किया। इस समय पी.ए.सी. बैन्ड ने अपना विशेष योगदान किया।
के0के0 सिंह, सचिव, मण्डल कल्याण समिति ने बताया कि तीन दिनों में 12
लीग मैच खेले जायेंगे। उद्घाटन मैच लखनऊ एवं कोलकाता के बीच होगा। 06 मार्च
को दोनो सेमीफाइनल एवं 07 मार्च को फाइनल खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि
टूर्नामेन्ट में अहमदाबाद, भोपाल, बेंगलुरू, चेन्नई, चन्डीगढ़, दिल्ली,
हैदराबाद, कोलकाता, पटना तथा लखनऊ मंडल की टीमें सहभाग कर रही हैं। लखनऊ
टीम में अर्जुन सिंह यादव, धान सिंह, शैलेन्द्र सिंह तथा अनिल शर्मा
अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है। मण्डल विकास अधिकारी सी0बी0के0 सिंह ने कहा कि जीत-हार से अधिक
महत्वपूर्ण है, स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा का प्रदर्शन। अतः सभी खिलाड़ियों को इस
ध्येय वाक्य को ध्यान में रखना होगा तभी बैंक की छवि निखरेगी।