नकली 533 पल्स आक्सीमीटर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस आयुक्त, लखनऊ के निर्देशन एंव पुलिस उप आयुक्त के कुशल पर्वेक्षण में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग व अपराधियों के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर टेढ़ी पुलिया के पास एलडी थाना आलमबाग लखनऊ में अभियुक्तगणो डा0 मारूफ अहमद पुत्र मेशज अहमद , अकील अहमद पुत्र मो0 सलीम एवं अमित कुमार साहू पुत्र स्व0 सीताराम साहू को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से नकली 533 अदद पल्स आक्सीमीटर बरामद किया गया है और इस के सम्बंध में थाना आलमबाग पर मु0अ0सं0 80/2021 धारा 269/270/188 भादवि व 3 महामारी अधिनियम, 18/27 औषधि व प्रसाधन सामग्री अधिनियम 940 व 53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत डा0 मारूफ अहमद, अकील अहमद एवं अमित कुमार साहू के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है एवं आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।