यूपी में कोरोना से मर रही है जनता और योगी कर रहे है राजनीति- प्रिंस सोनी

लखनऊ। तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्‍या के पीछे सरकार की लापरवाही दोषी है। सरकार कोरोना पर अंकुश लगाने के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है। बंगाल, केरल, असम जैसे राज्‍यों में चुनाव प्रचार में जुटी भाजपा को वहां कोरोना का खतरा नजर नहीं आ रहा। जनसंख्‍या के लिहाज से इन राज्‍यों में सक्रिय मरीजों की संख्‍या ज्‍यादा है, फ‍िर भी मोदी, योगी से लेकर भाजपा के तमाम नेता वहां लगातार सभाएं और रैलियां कर रहे हैं।

यूपी में भाजपा को पंचायत चुनाव में हार दिख रही है, इसीलिए विपक्ष को प्रचार से रोकने के लिए उसने प्रचार में पांच से ज्‍यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई है। प्रदेश में कोरोना से लोगों की बड़ी संख्या में मौतें हो रही है, अस्पतालों में बेड नहीं है, शमशान में लाशों की कतारें लगी है, अन्तयेष्टि के लिये लंबी वेटिंग चल रही है, कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है, चिकित्सा व्यवस्था ठप हो चुकी है, लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे है और मुख्यमंत्री योगी इस कोविड महामारी में चिकित्सा के बेहतर इतंजाम करने के बजाय बंगाल चुनाव प्रचार में लगे हुए है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता प्रिंस सोनी ने शनिवार को जारी बयान में ये बातें कहीं।

प्रिंस सोनी ने कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण महानगरों से तेजी से आप्रवासी मजदूरों का गांवों को लौटना शुरू हो गया है। प्रदेश के विभिन्‍न रेलवे और बस स्‍टेशनों पर मुंबई व अन्‍य राज्‍यों से बड़ी संख्‍या में मजदूर लौट रहे हैं। इसके बाद भी वहां थर्मल स्‍कैनिंग, सैनिटाइजर आदि की व्‍यवस्‍था नजर नहीं आ रही। ट्रेनों में शारीरिक दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री टीवी पर सतर्कता बरतने की अपील करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार के रेलवे स्‍टेशनों पर कोरोना को लेकर कोई सजगता नजर नहीं आ रही। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को भी रेलवे व बस स्‍टेशनों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा नजर नहीं आ रहा। उन्‍हें पंचायत चुनाव में ही कोरोना फैलने का खतरा नजर आ रहा है। यह योगी की गंभीरता नहीं, बल्कि पंचायत चुनाव हारने का डर है।

प्रिंस सोनी ने रेलवे व बस स्‍टेशनों पर काेरोना जांच सहित अन्‍य जरूरी सतर्कता बरतने की व्‍यवस्‍था सुन‍िश्चित करने की मांग करते हुए पंचायत चुनाव प्रचार में लगाई गई पाबंदी को वापस लेने की मांग की। कहा कि अब भी वक्‍त है कि सरकार कोरोना के नाम पर राजनीति और घोटाले करने से बाज आए, वरना जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी। प्रिंस सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता ने उसकी विदाई का मन बना लिया है। पंचायत चुनाव से ही इसकी पृष्‍ठभूमि तैयार हो जाएगी। आम आदमी पार्टी को मिल रहे लोगों का प्‍यार बता रहा है कि पंचायत चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिलने जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव