अखिलेश यादव ने आज तक के वरिष्ठ एंकर एवं शूटर दादी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज तक के वरिष्ठ एंकर और देश के जाने माने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना 42 (वर्ष) का कोरोना संक्रमित होने के बाद आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सबको स्नेह और प्रेरणा देने वालीं, बागपत से निकल निशानेबाजी में कई पदक जीतने वालीं देश में शूटर दादी के नाम से प्रसिद्ध चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद संतकबीरनगर के समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव उम्र लगभग 78(वर्ष), बलिहारी बाबू पूर्व सांसद जनपद आजमगढ़, कमला प्रसाद रावत पूर्व सांसद, पूर्व विधायक तथा पूर्व मंत्री जनपद बाराबंकी, वाराणसी महानगर के युवा सपा नेता एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान सिंह पटेल के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। यादव ने जनपद लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विभाग के प्रमुख डॉक्टर फजल करीम 46(वर्ष) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉक्टर फजल बहुत अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट के साथ-साथ नेक इंसान थे। डॉ करीम कोरोना से संक्रमित थे।

अखिलेश यादव ने दिल्ली समाजवादी पार्टी कार्यालय के प्रभारी एवं पूर्व विशेष कार्याधिकारी किशन पाल यादव की माता सामान देवी 77(वर्ष) के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इन सभी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव