24 मई तक रहेगा प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना आंशिक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह बढ़ाया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। अब 24 मई तक उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रूपये मासिक दिये जाएंगे।

योगी सरकार ने शनिवार को कहा कि BPL कार्ड होल्डर और गरीबों को सूखा राशन दिया जाएगा। जिनके कार्ड नहीं बने हैं या नहीं बन पाए हैं उन गरीबों के कार्ड भी बनाएगी, साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन्हें 3 महीने का राशन देगी। हालांकि, कोरोना आंशिक कर्फ्यू के दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी, आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 24 मई (सोमवार) तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति दे दी है।

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजर बनाए हुए हैं। सीएम योगी का कल यानि 16 मई (रविवार) को 3 जिलों का दौरा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा का दौरा करेंगे। रविवार सुबह 8:00 बजे लखनऊ से सीएम योगी रवाना होंगे। सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर स्थिति का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें