लूट में प्रयोग की गई अपाचे मोटरसाइकिल एवं 2900 रु० नगद पुलिस ने किया बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के क्रम में कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशानुसार पश्चिम पुलिस सक्रिय हुयी जिसके कारण थाना तालकटोरा में 'E' ब्लॉक से विगत 02 मार्च को बुजुर्ग महिला से हुई चेन लूट में शातिर अभियुक्त को दबोचा गया।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्त फैसल को पकड़ कर तालकटोरा पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता पाई है। पुलिस ने शातिर लुटेरे के पास से लूट में प्रयोग की गई लाल अपाचे भी बरामद की है। बुजुर्ग महिला शकुंतला निगम की लूटी हुई चेन को अभियुक्त ने 5000 रूपय में बेचा था। लुटेरे के पास से 2900 रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए है।

पकड़ने वाली टीम में मुख्य भूमिका एसआई मानेंद्र प्रताप सिंह, एस आई धीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अभिषेक को कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर द्वारा 10000 रुपए इनाम देने की घोषणा की गई। डीसीपी दिवेश पांडे, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसीपी बाजार खाला विजय राज के मार्ग दर्शन में तालकटोरा थाना प्रभारी की पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने शातिर लुटेरे को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है और उस पर उचित कार्यवाही भी की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें