श्रावस्ती में कोरोना के कुल 3541 मरीज हो चुके है स्वस्थ्य , अब मात्र 537 ऐक्टिव है केस



श्रावस्ती : कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी टी0के0 शिबु के निर्देश पर कोविड-19 के होम आइसोलेशन वाले मरीजों को समय से दवाओं की किट प्रदान की जा रही है तथा उनकी फीडिंग गूगल शीट पर प्रतिदिन अपडेट की जा रही है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों को प्रतिदिन उनके नम्बर पर सम्पर्क कर निरन्तर निगरानी रख उनका कुशलक्षेम जानकर तथा उन्हें उचित सुझाव एवं दवायें मुहैया करायी जा रही है।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कोविड-19 मरीज के सम्पर्क में रहे व्यक्तियों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग बढाने के भी निर्देश दिये। उन्होने जनपद वासियों से कहा कि कोविड-19 से घबरायें नही, धैर्य से काम लें। उन्होने सभी जनपद वासियों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और बेवजह घरों से बाहर न निकलने की भी अपील की है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव ने बताया है कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से ही जनपद में कुल 4109 पॉजिटिव केस प्रकाश में आए हैं, जिनमें से अबतक 3541 ठीक हो चुके है, तथा कुल 31 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अब मात्र 537 ही कोविड-19 के  ऐक्टिव केस है। जनपद में अबतक आरटीपीसीआर द्वारा कुल 152477, एन्टीजेन टेस्ट किट द्वारा कुल 177148 तथा ट्रूनाट मशीन द्वारा कुल 330752 जांचें कराई जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 397 तथा नगरीय क्षेत्रों में 37 निगरानी समितियांे द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, अब तक जिले में 4109 पॉजिटिव केस प्रकाश में आये है, जिनके सापेक्ष 40767 लोगो को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई है।

(एम् अहमद)

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें