नशे के सौदागर पर कमिश्नरेट पुलिस ने कसा शिकंजा
लखनऊ। नशे के सौदागर पर कमिश्नरेट पुलिस ने शिकंजा कसा। युवा पीढ़ी को नशे की आगोश में धकेलने वाले नशे के सौदागर को ठाकुरगंज पुलिस ने दबोच कर हवालात भेजा और साथ ही साथ अभियुक्त पर उचित कार्यवाही भी की जा रही है। कमिश्नर ऑफ पुलिस डी0के0ठाकुर के निर्देशन में अपराधियों की लगातार धर-पकड़ की जा रही है।
अफसर अहमद सिद्दीकी नामक आरोपी को इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ना के केवल गिरफ्तार किया बल्कि पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया।