स्वास्थ्य टीम दुर्गापुर केपी मे पहुंचकर कर गाँव के लोगों की कोविड जाँच की गई

 


श्रावस्ती: श्रावस्ती जनपद के विकास खण्ड सिरसिया अन्तर्गत सिरसिया सीएचसी अधीक्षक डा0 सूर्य कुमार सिंह के निर्देशन मे पाँच आर.आर.टी टीमो सहित सैंपलिंग टीमो द्वारा होम क्वारंटाइन हुए लोगो एव उनके कांटेक्ट मे आए परिजनो सहित कोविड 19संक्रमण जैसे लक्षण वाले लोगो की भी सैंपलिंग व स्क्रीनिंग कर रूटीन जाँच कर लोगों से स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी ली जा रही है। वही जनपद भर में कोरोना पाजिटिव की संख्या के लेकर व कोविड 19की महामारी अब गाँवो की तरफ पहुँच चुका है वही सिरसिया स्वस्थ्य विभाग द्वारा युद्ध  स्तर पर गाँव गाँव मे जाकर पाज़िटिव लोगो के कांटेक्ट व कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण मिलने वालो व बाहर से आए हुए लोगो की सैंपलिंग की जा रही है।और पाज़िटिव मिले लोगो को दवा पहुचाया जा रहा है।वही सिरसिया अधीक्षक के दिशा निर्देश मे दो टीमे दुर्गा पुर केपी मे पहुंचकर लगभग 125 लोगो की कोविड 19की सैंपलिंग की गई जहा एक की रिपोट पाजिटिव मिली है और लोगो की रिपोट आनी बाकी है पाजिटिव आए व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम कोरन्टाईन कर दवा की कीट देकर आवश्यक निर्देश दिया गया । वही गांववासी जाँच करने मे आनाकानी करते हुए दिखाई दिये  साथ मे  मौजूद प्रधान द्वारा गाँव मे घर घर जाकर लोगो से जाँच करवाने के लिए लोगो से अपील करते दिखे। 

सीएचसी सिरसिया टीम द्वारा क्षेत्र में पूरी सावधानी रखी जा रही है  जिससे क्षेत्र में किसी तरह कोई कमी न रह जाये ताकि कोरोना के इस महामारी को क्षेत्र से व जनपद को बचाया जा सके।सैंपलिंग मे एलटी देवीप्रसाद,राजेश कुमार, राकेश, राजेंद्र गुप्ता, बीसीपीएम विनोद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

(एम् अहमद)

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें