मेगा वैक्सिनेशन केंद्रों के लिए सभी व्यवथाओ को किया जाए तत्काल स्तर पर पूरा- जिलाधिकारी(लखनऊ)
लखनऊ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व वादों के निस्तारण, लंबित विभागीय कार्यवाहियों, एंटी भू माफिया व कोविड वैक्सिनेशन से सम्बंधित बिन्दुओ की समीक्षा की।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा एंटी भू माफिया अभियान की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि एण्टी भू प्रक्रिया के अन्तर्गत दिनांक 01.06.2021
से अभियान चलाकर प्राकृतिक जल स्त्रोत – यथा तालाब / जलाशय/झील आदि से अवैध
कब्जा हटवाकर मनरेगा के अन्तर्गत तालाब / जलाशय खुदवाये जाने के निर्देश
दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया
कि कोविड संक्रमण दर 0.5% आ गयी है, यह सुनिश्चित किया जाए कि संक्रमण की
दर इससे अधिक न बढ़ने पाये। गांव में निगरानी समितियों को पूर्णतः सक्रिय
किया जाए और ग्राम प्रधान से आवश्यक सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया।
कोविड टीकाकरण हेतु मेगा कैम्प जो
इकाना स्टेडियम, राधा स्वामी सत्संग, मोहनलालगंज व अन्य स्थानों पर लगाया
जाना है, की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी
द्वारा बताया गया कि सभी मेगा वैक्सिनेशन केंद्रों पर पेयजल, बैठने का
स्थान, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करा लिया जाए। किसी
भी व्यक्ति को कोई असुविधा न होने पाए। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा लंबित राजस्व वादों की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया
जाए व 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों का निस्तारण शीघ्र करने हेतु निर्देशित
किया गया।
जिलाधिकारी
द्वारा कार्यालय स्तर पर लम्बित विभागीय जांचो की भी समीक्षा की गई। जिसके
सम्बन्ध में निर्देश दिया कि समस्त कार्यालय स्तर पर लम्बित विभागीय जांचो
का निस्तारण 15 दिवस में करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ग्रामीण व शहरी सीलिंग
अभिलेखों की जांच करवाकर रिकार्ड अपडेट कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि शासन/आयुक्त/प्रा0 राजस्व परिषद से प्राप्त
सन्दर्भों का समबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए एवं
आई0जी0आर0एस0 सन्दर्भों का भी समबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।