दिल्ली मे हुआ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और सिलिंडर की कला बाजारी का बड़ा खुलासा
दिल्ली। दिल्ली के पॉश बाजार खान मार्केट से हुई ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और सिलिंडर की कला बाजारी का बड़ा खुलासा। खान
मार्केट के बड़े व्यवसायी नवनीत कालरा, जो दिल्ली के प्रतिष्ठित दयाल
ऑप्टिकल चेन के मालिक है। खान मार्किट में रेस्टोरेंट और बार तथा एक
प्रसिद्ध चाइनीज फ़ूड का रेस्टोरेंट भी चलाते है कालरा। कालरा
के बार और फार्म हाउस से 429 कंसेंट्रेटर और काफी सिलिंडर बरामद हुए है।
नवनीत कालरा के कई सहयोगी गिरिफ्तार हुए है। देश मे ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की
सबसे बड़ी बरामदगी है।