ज़िला प्रशासन की नई पहल, अब कोविड टेस्टिंग कराना हुआ आसान



लखनऊ। जनपदवासियो की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 15 मोबाईल कोविड टेस्टिंग वैन की शुरुआत की गई।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ऐशबाग़ CHC पहुँचे और झंडी दिखा कर सभी वैनों को रवाना किया गया। वैनों को रवाना करने से पहले जिलाधिकारी द्वारा सभी वैनों का निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी वैन के कर्मचारियों के साथ संवाद किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पाज़िटिविटी दर 30% से घट कर आज 1.5% ही रह गई है। आगे भी संक्रमण की दर को और नीचे लाने के लिए और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आज 15 मोबाईल टेस्टिंग वैन रवाना की गई हैं जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जा कर लोगो का कोविड टेस्ट करेगी।   

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हमारी 246 RRT जिसमे हमारी चेतक RRT भी है। उनके द्वारा भी युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। ताकि किसी भी व्यक्ति को टेस्टिंग कराने में कोई असुविधा न हो। कन्ट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर के नम्बर 0522-4523000 पर काल करके अपने घर पर ही टेस्ट कराया जा सकता है। 

यह मोबाईल टेस्टिंग वैन गली मौहल्लों में जा कर टेस्टिंग करेगी साथ ही अगर कैम्प लगाने की आवश्यकता है तो यह टीम कैम्प भी लगाएगी। 

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 15 वैन ज़िला प्रशासन की तरफ से और 7 वैन निजी कोविड टेस्टिंग लैब की तरफ से कुल 22 वैन चलाई जा रही है। 

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम0के0 सिंह, MOIC समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग़, डा.अनुराग

क्षत्रिय, एंबुलेंस अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें