पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है।

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में अजीत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक में समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी का ध्वज झुका दिया गया। अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष एवं अजीत सिंह के सुपुत्र, जयंत चौधरी से फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। यादव ने कहा कि हमारे बीच से राष्ट्र के एक बड़े नेता चले गए हैं उनकी भरपाई करना मुश्किल है।

अखिलेश यादव ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। यादव ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह (82वर्ष) का यूँ अचानक चले जाना किसानों के संघर्ष और भारतीय राजनीति में गहरी रिक्क्ता हो गई है। चौधरी अजीत सिंह जीवन पर्यन्त किसानों की आवाज को संसद और सार्वजनिक तौर पर जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सुपुत्र, चौधरी अजीत सिंह, बागपत लोकसभा क्षेत्र से छहः बार चुनाव जीते हैं । इसके पहले वे 1986 में राज्य सभा के सदस्य भी रहे हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव