इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में ग्रीष्मावकाश घोषित



प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट में समय से पहले ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है। दस मई से चार जून तक प्रधान पीठ व लखनऊ बेंच में ग्रीष्मावकाश रहेगा। अधीनस्थ न्यायालयों में भी ग्रीष्मावकाश रहेगा। पहले एक जून से 30 जून तक होना था ग्रीष्मावकाश लेकिन कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्रीष्मावकाश का फैसला लिया गया। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश। लाहाबाद हाई कोर्ट व अधीनस्थ अदालतों का कैलेंडर इस आधार पर किया जाएगा संशोधित।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें